पंजाब में राज्य सभा चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को
23-May-2022 10:46 PM 6612
चंडीगढ़, 23 मई (AGENCY) पंजाब में राज्य सभा की दो रिक्त सीटों के लिये प्रस्तावित चुनाव के लिये मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही इसके लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 31 मई तक जारी रहेगी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने आज यहां बताया कि राज्य सभा सदस्य अम्बिका सोनी और बलविंदर का कार्यकाल चार जुलाई, 2022 को समाप्त होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र विधानसभा सचिव के पास सार्वजनिक अवकाश को छोड़ कर पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी। उम्मीदवार तीन जून तक नामांकन वापस ले सकेंगे। दस जून को प्रातः नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे मतगणना होगी और परिणाम घोषित होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया 13 जून तक पूरी कर ली जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^