26-Apr-2022 08:28 PM
7727
जालंधर 26 अप्रैल (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोरंजन कालिया ने मंगलवार को कहा कि ‘नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट’ के तहत पंजाब और दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने से पंजाब का नियंत्रण दिल्ली के मुख्यमंत्री के हाथों में स्थानांतरित हो जाएगा।
श्री कालिया ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में ‘नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट’ को ‘पावर शेयरिंग एग्रीमेंट’ करार देते हुए कहा कि इस ज्ञापन पर इस लिए हस्ताक्षर किए गए हैं ताकि आप पार्टी के सुप्रीमो श्री अरविन्द केजरीवाल परोक्ष रूप से पंजाब के मुख्यामंत्री के रूप में पंजाब की सत्ता को चला सके। यह ज्ञापन पंजाब सरकार के 18 विभागों से संबधित है। उन्होने कहा कि मूल रूप से इस एमओयू पर हस्ताक्षर होने से, पंजाब सरकार का नियंत्रण श्री अरविंद केजरीवाल के हाथों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा और श्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के वास्तविक मुख्यमंत्री बन जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा से पहले, श्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब सरकार के सीनियर अधिकारियों को बुलाकर दिल्ली में बैठक की थी , जिसकी पंजाब में तीवर अलोचना हुई थी। इस लिए ‘नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट’ सामने लाया गया है ताकि ऐसी बैठकों पर पर्दा डाला जा सके।
पूर्व मंत्री श्री कालिया ने कहा कि यह सीधे तौर पर देश के संघीय ढांचे पर कुठाराघात है और भारत के सविधान को पलटने का भी कुप्रयास है। उन्होने कहा कि श्री मान को ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने से पहले पंजाब की जनता को विश्वास में लेना चाहिए, सच्चाई को बताना चाहिए और इस सारे मामले को सार्वजनकि करना चाहिए।...////...