30-Apr-2025 09:44 PM
6315
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (संवाददाता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पहलगाम में क्रूर नरसंहार के दोषियों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें कड़ी सजा देनी होगी और सरकार जो भी कदम उठाएगी पूरा विपक्ष उसके साथ खड़ा रहेगा।
श्री गांधी ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार को पूरी ताकत के साथ इस हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सख्त सजा देनी है ताकि भविष्य में वे भारत के खिलाफ किसी घटना को अंजाम देने के बारे में कभी गलती से भी सोच ना सकें। उनका कहना था कि इस हमले में मारे गए नागरिकों को शहीद का दर्जा देकर सम्मानित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा,“मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि यह कैसे हुआ। मैं इतना कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह अपराध किया है, चाहे वे कोई भी हो और जहां भी है, उन्हें इसकी उचित कीमत चुकानी होगी। आधे-अधूरे मन से नहीं बल्कि शक्ति से कदम उठाना है ताकि उन्हें याद रहे कि भारत के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता। विपक्ष और सरकार की बैठक में हमने स्पष्ट रूप से और एकमत से कहा है कि जो हुआ है वह स्वीकार्य नहीं है। पूरा विपक्ष सरकार को अपना 100 प्रतिशत समर्थन देगा और अब भी पूरा समर्थन दे रही है।”
श्री गांधी ने कहा,“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्रवाई करनी होगी। पूरा विपक्ष उनके साथ खड़ा है। जिन्होंने यह किया है, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। शोक संतप्त परिवारों ने मेरे माध्यम से प्रधानमंत्री को संदेश दिया है और कहा है कि उनके बच्चे शहीद हो गए हैं और प्रधानमंत्री को उन्हें ‘शहीदों’ का दर्जा और सम्मान देना चाहिए।”
उन्होंने कहा,“मैं आज कानपुर गया, वहां मैंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उस परिवार के बेटे को बहुत ही निर्मम तरीके से मारा गया। इस हमले में 28 लोगों को बेहद क्रूर तरीके से मारा गया और बहुत से लोग घायल हुए हैं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। वो जहां भी हों, उन्हें कीमत चुकानी होगी। हमें आतंकियों को ढुलमुल तरीके से नहीं, बल्कि पूरी मजबूती के साथ करारा जवाब देना है, ताकि उन्हें याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है।”
श्री गांधी ने कहा,“पहलगाम में जो हुआ वह स्वीकार्य नहीं है श्री मोदी को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है। हमने सरकार को एक मत से बता दिया है कि पूरा विपक्ष का समर्थन सरकार को है और देता रहेगा।...////...