पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने ढेर किये छह आतंकवादी
17-Nov-2024 02:46 PM 4021
कलात (पाकिस्तान), 17 नवंबर (संवाददाता) पाकिस्तान में अशांत बलूचिस्तान प्रांत के अंतर्गत शाह मर्दन के पास सुरक्षा बलों ने शनिवार तड़के एक सुरक्षा चौकी पर हमला करने का प्रयास करने पर छह आतंकवादियों को मार गिराया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि कलात जिले के जोहान इलाके में शुक्रवार को एक पहाड़ पर स्थित चेक पोस्ट पर तड़के हुए आतंकवादी हमले में सात सुरक्षाकर्मी मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए। समाचार पत्र डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके परिणामस्वरूप छह आतंकवादी मारे गए, जबकि चार अन्य घायल हो गए। आईएसपीआर ने बताया कि आतंकवादियों ने शाह मर्दन में फ्रंटियर कोर चेकपोस्ट पर हमला करने के लिए रॉकेट, हथगोले और स्वचालित भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बज़ई ने ‘डॉन’ को बताया, “चेक पोस्ट पर तैनात सात सैनिकों की जान चली गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए।” उन्होंने बताया कि घायलों और शवों को सीएमएच, क्वेटा में स्थानांतरित कर दिया गया है। क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पिछले सप्ताह एक आत्मघाती बम विस्फोट में 26 लोगों की जान चली गई और लगभग 60 अन्य घायल हो गए। प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने चेकपोस्ट पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। आतंकवादियों ने हमला शुरू करने से पहले इलाके को घेर लिया और पुलिस अधिकारियों ने तैनात कर्मियों की ओर से भारी गोलीबारी की सूचना दी, जो तीन घंटे तक जारी रही। हमले की सूचना मिलने पर सैनिकों की एक और टुकड़ी इलाके में पहुंची और हमलावरों से भिड़ गई। स्थानीय लोगों ने दिन निकलने के बाद भी धमाकों और गोलियों की आवाज सुनी। आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, 'बलूचिस्तान में अराजकता और अशांति फैलाने वाले तत्व लोगों और प्रांत के विकास के दुश्मन हैं।'उन्होंने हमले में हताहत लोगों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों से घायलों जवानों को शीर्ष स्तर की चिकित्सा देखभाल प्रदान करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें उचित सजा मिले।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^