31-Aug-2024 12:05 AM
7731
इस्लामाबाद, 30 अगस्त (संवाददाता) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में शुक्रवार सुबह एक घर के भूस्खलन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी बचाव दल ने दी।
सरकारी बचाव संगठन ‘रेस्क्यू 1122’ ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि यह दुर्घटना अपर दीर जिले में हुई जहां पिछले कुछ दिनों से मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है।
बयान के अनुसार, मृतकों में तीन महिलाएं, छह बच्चे और तीन पुरुष शामिल हैं, जो एक ही परिवार के सदस्य थे और भूस्खलन के समय घर में सो रहे थे। सभी शवों को घर के मलबे से बरामद किया गया और मलबे को हटाने का कार्य अभी तक चल रहा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई जिलों में अचानक बाढ़, शहरों में जलजमाव और भूस्खलन ही घटनाएं हो रही हैं।...////...