01-Oct-2022 07:15 PM
4575
इस्लामाबाद 01 अक्टूबर (संवाददाता)पाकिस्तान में भारी मानसूनी बारिश के कारण आयी जबरदस्त बाढ़ की चपेट में आकर पिछले 24 घंटों में कम से कम 15 लाेगों की मौत हो गयी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने यह जानकारी दी।
एनडीएमए द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि शुक्रवार रात देशभर में अलग अलग हिस्सों में बाढ़ के कारण चार महिलाओं और कम से कम 11 बच्चों की मौत हो गयी।
दक्षिणपश्चिम बलोचिस्तान क्षेत्र में पांच , सिंध प्रांत के दक्षिणी हिस्सें और गिलगित व बाल्टिस्तान क्षेत्र में क्रमश: चार और एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है।
रिपोर्ट में बताया गया कि इस बार पाकिस्तान में मानसूनी मौसम में भारी बारिश और बाढ़ के कारण जून के मध्य से हुई मौतों का आंकडा 1693 पर पहुंच गया है और इस दौरान लगभग 12,865 लोग जख्मी हुए हैं। इसके अलावा दो लाख 45 हजार 349 मकान ध्वस्त हाे चुके हैं और 11 लाख 60 हजार 078 मवेशी देशभर में बारिश में बह गये हैं। एनडीएमए ने आगे बताया कि इस भीषण प्राकृतिक आपदा की चपेट में आकर देश में 13 हजार,074 किलोमीटर मार्ग और 410 पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
एनडीएमए और दूसरे सरकारी संगठनों, स्वैच्छिक और गैर सरकारी संगठनों द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।...////...