29-Jun-2023 06:02 PM
6924
कैनबरा, 29 जून (संवाददाता) ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कथित रूप से बजट में सुधार लाने के लिए गुरुवार को ‘नेशनल स्पेस मिशन फॉर अर्थ ऑब्जर्वेशन’ कार्यक्रम रद्द कर दिया।
देश में 2022 को हुए आम चुनाव से पहले, पूर्ववर्ती सरकार ने इस कार्यक्रम की घोषणा की थी, इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के चार उपग्रहों को डिजाइन, निर्माण एवं प्रक्षेपण के लिए वित्त पोषित करना था। ये उपग्रहें ऑस्ट्रेलिया के वैश्विक पृथ्वी अवलोकन डेटा से जोड़ती और जंगल की आग एवं बाढ़ की प्रतिक्रियाओं में सहायता प्रदान करती, लेकिन सरकार इसके बदले जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों की मदद लेना जारी रखेगी।
उद्योग एवं विज्ञान मंत्री एड हुसिक ने कहा कि सरकार अभी भी अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी भूमिका को महत्व देती है।
ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने गुरुवार को श्री हुसिक के हवाले से कहा कि यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया ने हालिया बजट में अपने अंतरिक्ष एजेंसी को एक स्थायी वित्तीय आधार पर रखा है।...////...