ऑस्ट्रेलिया अपने न्यूनतम टी 20 स्कोर पर ढेर, बंगलादेश ने 4-1 से जीती सीरीज
09-Aug-2021 11:58 PM 1705
ढाका, 09 अगस्त (AGENCY) ऑस्ट्रेलिया की टीम बंगलादेश के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी 20 मुकाबले में सोमवार को अपने न्यूनतम 62 रन के स्कोर पर ढेर हो आयी और बंगलादेश ने यह मैच 60 रन से जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया । बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 122 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 13.4 ओवर में मात्र 62 रन पर सिमट गयी जो इस फॉर्मेट में उसका सबसे कम स्कोर है ।प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र नौ रन देकर चार विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए । नासुम अहमद ने आठ रन देकर दो विकेट और कप्तान महमुदुल्लाह ने एक ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया । ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एवं ओपनर मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 22 रन अनाये जबकि बेन मैकडरमॉट ने 17 रन का योगदान दिया ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^