ऑप्टिमस की ड्रोन विनिर्माण के लिए ताइवानी कंपनी से साझेदारी
15-Jan-2025 08:18 PM 7875
नयी दिल्ली 15 जनवरी (संवाददाता) दूरसंचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र के समूह ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई ऑप्टिमस अनमैन्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (ओयूएस) ने ताइवन की ड्रोन विनिर्माण कंपनी कुनवे टेक्नॉलाजी के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत वह ताइवान की कंपनी की व्यापक रेंज के ड्रोन का भारत में विनिर्माण करेगी। ओयूएस भारतीय बाजार के लिए कुछ चुनिंदा उत्पादों का विनिर्माण, बिक्री और उनका स्थानीयकरण करेगी। इसके तहत कुनवे के विस्तृत उत्पाद पोर्टफोलियो का मामला दर मामला आधार पर विनिर्माण एवं बिक्री का विकल्प खुला है। यह घोषणा इस लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ऐसे समय में की गई है जब भारत सरकार ने 2025 को भारतीय रक्षा क्षेत्र के लिए सुधार का वर्ष घोषित किया है। यह साझेदारी दोनों कंपनियों की मेक इन इंडिया विजन में योगदान करने की प्रतिबद्धता परिलक्षित करती है और ओयूएस भारत के नोएडा में अपनी अत्याधुनिक विनिर्माण इकाइयों से कुनवे के ड्रोन उत्पादों का विनिर्माण करने में अपनी स्थानीय विशेषज्ञता और ढांचागत सुविधाओं का उपयोग करेगी। कुनवे ताइवान में चियाई एआई ड्रोन सेंटर में स्थित है। यह कंपनी ड्रोन उत्पाद, एआई सिस्टम डिजाइन और विकास के लिए समर्पित है जिससे वह ड्रोन एप्लीकेशंस के लिए उचित सॉल्यूशंस उपलब्ध करा सके और इसके ग्राहक अमेरिका और जापान में हैं। यह कंपनी सटीक परिचालन और अपने वैश्विक ग्राहकों की उभरती जरूरतों के मुताबिक उत्पाद तैयार करने के लिए निरंतर ड्रोन विकसित कर रही है और उन्हें एआई टेक्नोलॉजी से युक्त कर रही है। ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा, “हमें भारत में ड्रोन विनिर्माण की अपनी स्थानीयकरण की यात्रा को और आगे ले जाने के लिए कुनवे के साथ साझेदारी करते हुए प्रसन्नता है। यह भारत की बढ़ती टेक्नोलॉजी की ताकत के लिए एक प्रमाण है। हम देख रहे हैं कि लोग तेजी से टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं और विशेष रूप से रक्षा और गृह सुरक्षा के क्षेत्र से तेजी से इसे अपनाया जा रहा है। बदलते समय के साथ कदम से कदम मिलाकर हम हमारे उत्पादों के पोर्टफोलियो का विस्तार करने की संभावना तलाश रहे हैं। कुनवे के साथ हमारी साझेदार इसी लक्ष्य की तर्ज पर है और हमारा लक्ष्य भारतीय बाजार में उनके उत्पादों को लांच करना और रक्षा एवं देश की सुरक्षा की जरूरतों के मुताबिक उनका स्थानीयकरण करना और भारत को ड्रोन विनिर्माण के वैश्विक मंच पर लाना है।” कुनवे टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष एवं सीईओ डेविड चुंग यी ल्यू ने कहा,“भारत हमारे लिए एक बहुत गतिशील और उत्साहजनक बाजार है और हम भारत के विकास की कहानी और मेक इन इंडिया विजन में ऑप्टिमस के सहयोग से योगदान करने के इच्छुक हैं। सभी उद्योगों में टेक्नोलॉजी को अपनाने की दर आज के जितना कभी तेज नहीं रही और इसकी बढ़ती दक्षता को देखते हुए भारत हमारे फोकस वाले बाजारों में से एक है। इस गठबंधन के साथ हम भारत में तैयार कुछ उत्पादों का निर्यात कर अन्य विदेशी ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने की भी संभावना देखते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^