ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तीनों सेनाओं के बीच शानदार तालमेल रहा
19-Jul-2025 10:57 PM 1889
नयी दिल्ली 19 जुलाई (संवाददाता) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तीनों सेनाओं के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला। जनरल चौहान ने शनिवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने 81वें स्टाफ कोर्स के छात्र अधिकारियों, कॉलेज के स्थायी कर्मचारियों और वेलिंगटन के स्टेशन अधिकारियों को संबोधित किया। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक व्याख्यान दिया और भारतीय सशस्त्र बलों के सफल अभियानों के दौरान तीनों सेनाओं के शानदार तालमेल के महत्वपूर्ण पहलुओं का उल्लेख किया। कॉलेज के संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए जनरल चौहान ने तीनों सेनाओं के एकीकरण और संयुक्तता की अनिवार्यता, क्षमता विकास, आत्मनिर्भरता और सेना में किए जा रहे परिवर्तनकारी बदलावों पर ज़ोर दिया। कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने उन्हें कॉलेज में प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। कॉलेज में अभी 45 सप्ताह का 81वां स्टाफ कोर्स चल रहा है। मौजूदा पाठ्यक्रम में 500 छात्र अधिकारी शामिल हैं जिनमें 35 मित्र देशों के 45 छात्र शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^