26-Jun-2025 10:21 PM
2367
नयी दिल्ली, 26 जून (संवाददाता) ऑपरेशन सिंधु के तहत इज़रायल और ईरान से 4244 भारतीयों को सुरक्षित एवं सकुशल स्वदेश लाया जा चुका है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत हमने अब तक ईरान से 3426 भारतीयों, 11 ओसीआई कार्ड धारकों, 9 नेपाली नागरिकों, 4 श्रीलंकाई नागरिकों और एक भारतीय नागरिक के 1 ईरानी पति को निकाला है। इस उद्देश्य के लिए कुल 14 विशेष उड़ानें (मशहद, येरेवन, अशगाबात से) आयोजित की गईं।
श्री जायसवाल ने कहा कि हमें श्रीलंका और नेपाल की सरकारों से भी अनुरोध मिला कि वे अपने नागरिकों को निकालने में मदद करें।
उन्होंने कहा कि ईरान से निकाले गए भारतीयों में ज्यादातर छात्र, श्रमिक और तीर्थयात्री शामिल हैं। इनमें तमिलनाडु के 50 मछुआरे भी शामिल थे।उन्होंने कहा कि येरेवन, आर्मेनिया से आज रात में एक उड़ान उतरने वाली है।
श्री जायसवाल ने इज़रायल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इज़रायल से 4 उड़ानों (जॉर्डन और मिस्र से उड़ानें) में 818 भारतीय नागरिक ऑपरेशन सिंधु के तहत स्वदेश लौट आए हैं। इज़रायल से निकाले गए भारतीय नागरिकों में ज्यादातर छात्र, कार्यकर्ता, देखभाल करने वाले और पेशेवर शामिल हैं।...////...