ओएनडीसी से छोटे व्यवसायों को बल, ई-कॉमर्स में क्रांति : मोदी
02-Jan-2025 08:11 PM 8870
नयी दिल्ली, 02 जनवरी (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने और ई-कॉमर्स में क्रांति लाने में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तत्वावधान में विकसित खुले ऑनलाइन मंच- ओपन नेटवर्क फाॅर डिजिटल कामर्स (ओएनडीसी) के योगदान का उल्‍लेख करते हुए गुरुवार को कहा कि यह विकास और समृद्धि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वणिज्य एवं उद्योगमंत्री पीयूष गोयल की ओएनडीसी के बारे में सोशल मीडिया मंच एक्स पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए श्री मोदी ने लिखा, “ओएनडीसी ने छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने और ई-कॉमर्स में क्रांति लाने में योगदान दिया है। इस तरह से विकास और समृद्धि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।” श्री गोयल ने लिखा, “मोदी सरकार ने भारत में ई-कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाने के उद्देश्य से 2021 में इसे लॉन्च किया था। पिछले तीन वर्षों में, इसने न केवल कई उपलब्धियां हासिल की हैं, बल्कि नेटवर्क पर उनके लिए समान अवसर बनाकर व्यवसायों, विशेष रूप से छोटे उद्यमों को सशक्त भी बनाया है। विक्रेताओं और खरीदारों के बीच की खाई को पाटकर,ओएनडीसी देश के ई-कॉमर्स के क्षेत्र में लगातार क्रांति कर रहा है।” वाणिज्य मंत्री ने ओएनडीसी की उपलब्धियों को एक पोस्टर के माध्यम से प्रकाशित किया है जिसके अनुसार इस मंच पर इस छोटी अवधि में ही लेन-देन की संख्या 15 करोड़ हो गया है। इस खुले नेटवर्क से 200 से अधिक ई-कामर्स नेटवर्क जुड़ चुके हैं और इससे 600 से अधिक शहरों और कस्बों के सात लाख बिक्रेता तथा सेवा प्रदाता जुड़ चुके हैं। देश भर के 1100 से अधिक शहरों और कस्बों के ग्राहक ने इस ओएनडीसी के माध्यम से खरीदारी की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^