अब राजस्थान पथ परिवहन निगम से विभाग होगा-प्रताप सिंह खाचरियावास
02-Oct-2021 04:54 PM 2322
जयपुर । राजस्थान पथ परिवहन निगम मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज निगम के 58 वें स्थापना दिवस पर सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवहन निगम की बसों ने रीट की परीक्षा में जिस प्रकार उत्तम कार्यशैली का परिचय दिया उन्होने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा परिवहन निगम की बसें निशुल्क चलाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि रोडवेज में अटके कर्मचारियों के वेतन भुगतान शीघ्र होंगे। इस दौरान उन्होने कहा कि रोडवेज पर देनदारी और सर्विस की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री से राजस्थान पथ परिवहन निगम की जगह विभाग करने के लिए चर्चा हो गई है उम्मीद है कि विभाग बनने के बाद कर्मचारियों को वेतन सम्बंधी परेशानियों का सामना भी नहीं करना पडेगा इस दौरान उन्होने राज्य सरकार द्वारा घोषणा पत्र के 64 प्रतिशत वादे पूरे करने के याद दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलेात के नेतृत्व में राज्य सरकार लोकहित के साथ राज्यहित को जोडकर काम कर रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा एवं निगम के कई आला अधिकारी रोडवेज मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में मौजूद थे। Pratap Singh Khachariyawas..///..now-the-department-will-be-from-rajasthan-road-transport-corporation-pratap-singh-khachariyawas-321017
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^