08-Nov-2022 09:56 PM
1813
नांदेड़ 08 नवंबर (संवाददाता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।
श्री गांधी महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “ छह साल पहले आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात आठ बजे टीवी पर आए थे और 1,000 और 500 रुपये के नोटों को रद्द कर दिया था। जीएसटी को जहां गलत तरीके से लागू किया गया, जिससे देश के छोटे और छोटे उद्यमों को बड़ा झटका लगा। प्रधानमंत्री के इन दोनों फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।” उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के रीढ़ माने जाने वाले छोटे, मध्यम और लघु उद्योगों को भारी नुकसान हुआ। लाखों उद्योग बंद हो गये और लाखों नौकरियां चली गयी। नोटबंदी और जीएसटी के सनकी फैसलों से देश को भारी नुकसान हुआ , वहीं केवल दो या तीन उद्योगपतियों को फायदा हुआ।
उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जाता है, लेकिन बड़े उद्योगपतियों के लाखों करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिये जाते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है जिसके कारण युवाओं का रोजगार कम हो रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में नफरत फैलाने का काम द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि अपने ही देश में जाति-धर्म के लोगों के बीच झगड़ों को भड़काने वाले भाजपा वाले किस देश के देशभक्त हैं। उन्होंने कहा , “ ये लोग हमारे देश के देशभक्त नहीं हो सकते हैं यदि वे इस तरह के सवालों के बारे में सोचते हैं।...////...