उपचुनाव में भाजपा मुकाबले में ही नहीं-गहलोत
24-Oct-2021 02:00 PM 7928
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज गांधी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव की सवाई मानसिंह अस्पताल में जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। 93 वर्षीय सुब्बाराव ह्रदय रोग से सम्बन्धित बीमारी से पीडित है गहलोत ने उनके उपचार मे लगी डॉक्टर्स टीम से जानकारी के साथ राज्य के लोगों के लिए सरकार की निशुल्क दवा योजना की भी पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी दौरान पत्रकारों के प्रश्नों का बेबाकी से जवाब दिया प्रदेश की दो सीटों पर हो रहे उपुचनाव के नतीजे पर बोले दोनो सीटे कांग्रेस जीतेगी भाजपा तो मुकाबले में ही नहीं है। उन्होने कहा कि केन्द्र भाजपा नीति मोदी सरकार की नीति नियत और अलोकहितकारी निर्णयों से देश के साथ प्रदेश की जनता बखूबी समझ चुकी है उन्होने कहा कि प्रदेश की भाजपा के नेताओं की बयानबाजी हवाहवाई है जबकि उन्हे प्रदेश के हित में चाहिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से केन्द्र प्रदत्त योजनाओं का लाभ राज्य सरकार को दिलायें मगर ऐसा लगता है कि कांग्रेस सरकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के नेताओं को राज्य के विकास की चिंता ही नहीं है। सीएम गहलोत ने इस दौरान प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान को लेकर भी बोलते हुए कहा कि अभी काम चल रहा है और कुछ कमियां भी है छुट्टियों के चलते अभी तक ढंग से काम नहीं हो पाया है. लेकिन यह अभियान काफी लंबा चलेगा ऐसे में लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा कोई भी अभियान जब शुरू होता है तो कमियां धीरे-धीरे सामने आती है उन कमियों को दूर करते हुए सरकार अभियान को लक्ष्य हासिल करने तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होने कहा कि अभियान का मकसद ही लोगों को हर स्तर राहत पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के बारे विदेशो से आ रही खबरो के बारे में भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कई देशो में कोविड वैक्सीन की दोनो डोज लगाने के बाद भी बूस्टर डोज की आवश्यकता पड रही है क्योंकि बूस्टर डोज के उपरांत भी कोविड इन्फेक्शन के मामले सामने आ रहे है ऐसे में भारत में विशेषज्ञों को शोध कर जानकारी जुटानी चाहिए जिससे इस विषय पर लोगों की चिंता दूर हो सके उन्होने कहा कि वैक्सीन की एक डोज से पूरी सुरक्षा नहीं मिलती ऐसे में दोनो डोज अवश्य लगवायें जब तक देश के सभी नागरिकों को दोनो डोज नहीं लगती है तब तक कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त नहीं की जा सकती है। Ashok Gehlot..///..not-only-in-bjp-contest-in-by-elections-gehlot-324778
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^