पिछले 7 दिन में एक भी मौत नहीं; 17 हजार से ज्यादा लोगों ने कराई जांच सिर्फ 34 मिले संक्रमित
09-Aug-2021 01:49 PM 6472
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है, लेकिन कोरोना काबू में दिख रहा है। जिले में हर रोज आने वाले नए मरीजों का आंकड़ा भी हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी कम रहा। सबसे राहत वाली खबर यह रही है कि इस हफ्ते किसी मरीज की मौत नहीं हुई। कोरोना को हराकर घर लौटने वालों का आंकड़ा संक्रमितों से करीब दोगुना रहा। रविवार को नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा डबल डिजिट में भी नहीं रहा। मौत का आंकड़ा भी शून्य रहा। वहीं कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा नए संक्रमितों से करीब तीन गुना रहा। 17022 ने कराई कोरोना जांच 34 पॉजिटिव मिले जिले में कोरोना का संक्रमण को लेकर राहत की खबर है कि रविवार को 1151 लोगों ने कोरोना की जांच कराई, जिसमें केवल तीन नए संक्रमित मरीज मिले है। जबकि कोरोना को हराकर घर लौटने वाले मरीजों का आंकड़ा 8 रहा। अगर स्वास्थ्य विभाग के पिछले 7 दिनों में कोरोना की जांच व संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखे तो इस हफ्ते काफी राहत रही है। इस दौरान 17 हजार 22 लोगों ने कोरोना की जांच कराई, जिसमें से केवल 34 संक्रमित मिले है। वहीं 52 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट गए। एहतियात से हो रहा कोरोना पर नियंत्रण CMHO डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में कोरोना की संक्रमण दर 0.3 के करीब बनी हुई है। जिले में संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए बाहर राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। यह व्यवस्था रेलवे स्टेशन दुर्ग व बस स्टैंड में की गई है। जांच होने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही एंट्री दी जा रही है,पॉजिटिव आने पर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। इसके साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, हाथों को साबुन से धोना, सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने की लोगों से अपील की जा रही है। 94,707 लोगों ने कोरोना को हराया जिले में कोरोना मरीजों के मिलने की दर फिलहाल स्थिर बनी हुई है। रिकवरी दर 92 प्रतिशत के आसपास बना हुआ है। अब तक जिले में कुल 96,629 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 94,707 रिकवर हो गए हैं। 6 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना वायरस को हराया, अब तक 1792 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी भी 130 एक्टिव मरीज मौजूद हैं। ..///..not-a-single-death-in-last-7-days-more-than-17-thousand-people-got-tested-only-34-got-infected-310571
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^