कांग्रेस का कोई भी विधायक कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी में शामिल नहीं होगा - नवजोत कौर
27-Oct-2021 01:00 PM 3907
अमृतसर । कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस का कोई भी विधायक कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी में शामिल नहीं होगा, सिवाय उन लोगों के जिन्हें उनका समर्थन मिला हो। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई भी कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह की पार्टी में शामिल होगा। अगरउन्होंने किसी का पक्ष लिया तो वे जा सकते हैं।" पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के नए राजनीतिक दल के बारे में पूछे जाने पर, कांग्रेस नेता ने कहा, "जो लोग पार्टी से जुड़े हुए हैं वे कभी नहीं जाएंगे।" उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, "कांग्रेस से पूरी आजादी मिलने के बावजूद अमरिंदर ने किसी कार्यकर्ता को कुछ शक्ति नहीं दी। कभी किसी मंत्री या विधायक से खुलकर मुलाकात नहीं की। उन पर कौन भरोसा करेगा?" नवजोत कौर ने कहा, "यह उनके लिए सबसे अच्छा होता अगर वह शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल हो जाते। इससे लोगों का संदेह शांत होता और वह कुछ सीटें जीतने में सक्षम होते।" Navjot Kaur..///..no-congress-mla-will-join-capt-amarinder-singhs-new-party-navjot-kaur-325169
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^