23-Oct-2024 11:22 AM
5327
नयी दिल्ली 22 अक्टूबर (संवाददाता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एजेंसी विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) में संयुक्त महानिदेशक मोइन अफाक ने उद्योग जगत को खास कर ऑन लाइन निर्यात कौशल और क्षमता को बढ़ावा देने के उद्येश्य से लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, पैकेजिंग और लेबलिंग सहित महत्वपूर्ण विषयों पर शैक्षिक सामग्री विकसित करने में सरकार के साथ सहयोग करने के लिए आमंत्रित किया है।
श्री अफाक मंगलवार को यहां इंटरनेट रिटेलर्स, सेलर्स एंड ट्रेडर्स (फर्स्ट इंडिया) के लिए डीजीएफटी द्वारा ई-वाणिज्य निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित एक 'हितधारक गोलमेज चर्चा' को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) संपूर्ण व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र के लाभ के लिए सहयोग को बढ़ावा देने और पारदर्शी, सुलभ प्रणाली स्थापित करने तथा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए क्षमता निर्माण और कौशल विकास के लिए प्रतिबद्ध है।...////...