18-Aug-2024 05:23 PM
1635
श्रीनगर, 18 अगस्त (संवाददाता) नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में जीती जाने वाली सीटों की संख्या नहीं गिन रही है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऐसा करती है।
श्री अब्दुल्ला ने आज यहां एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहा, "हम जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने वाली सीटों की गिनती नहीं कर रहे हैं, यह भाजपा ही है जो हमेशा ऐसा करती है।"
एक सवाल के जवाब में श्री अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी तैयारी कर रही है और 20 अगस्त को पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।'
उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख आए अभी सिर्फ दो दिन हुए हैं।”
विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना 20 अगस्त को घोषित होगी और मतदान 18 सितंबर को होगा ।
यह पूछे जाने पर कि भाजपा ने श्री अब्दुल्ला को चुनाव को लेकर अति आत्मविश्वासी बताया है,उन्होंने कहा, 'भाजपा ने अति आत्मविश्वास का उदाहरण स्थापित किया है।'
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'संसदीय चुनावों और अनुच्छेद 370 के दौरान “चार सौ पार” किसने कहा था। यह भाजपा के शब्द थे। लेकिन उनका वाहन 240 पर रुक गया।'
उन्होंने कहा, 'बेहतर होगा कि भाजपा अति आत्मविश्वास की बात न करे, हम सिर्फ इतना कहते हैं कि हमें उम्मीद है कि लोग हमारा समर्थन करेंगे और हमें सरकार चलाने का मौका दिया जाएगा।'
श्री अब्दुल्ला ने कहा, 'हम सीटों की गिनती नहीं कर रहे हैं, भाजपा हमेशा जम्मू-कश्मीर में संख्या गिनती है और 2014 में भी उन्होंने अपनी संख्या 45 सीटों पर रखी थी।'
इस बीच, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र करनाह से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पूर्व विधायक जाविद मिर्चल रविवार को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की उपस्थिति में नेशनल कांफ्रेंस पार्टी में शामिल हो गए।
श्री अब्दुल्ला और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने श्री मिर्चल का पार्टी में स्वागत किया।
श्री अब्दुला ने कहा, 'यह नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए सौभाग्य है कि जाविद मिर्चल, जो करनाह के लोगों से करीब से जुड़े हुए हैं, पार्टी में शामिल हुए।...////...