नेपाल में येति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 72 यात्रियों की मौत
15-Jan-2023 08:56 PM 8488
काठमांडू, 15 जनवरी (संवाददाता) नेपाल में रविवार को येती एयरलाइंस विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गयी। एयरलाइन के प्रवक्ता पेम्बा शेरपा ने इसकी पुष्टि की। शेरपा ने कहा, “ दुर्घटना में कोई नहीं बचा। चालक दल के सदस्यों सहित 72 लोग अपनी जान गंवा बैठे।” मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा येति एयरलाइंस का दोहरे इंजन वाला टर्बोप्रॉप एटीआर 72 यात्री विमान मध्य नेपाल में पुराने और नये पोखरा हवाई अड्डों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बोर्ड पर यात्रियों की एक सूची प्रकाशित की, जिसमें नेपाल के 53 नागरिक और 15 विदेशी शामिल हैं, जिनमें पाँच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई और अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और आयरलैंड के एक-एक नागरिक शामिल हैं। नेपाल सरकार ने विशेष आयोग को दुर्घटना के कारणों की जांच करने का काम सौंपा है और 45 दिनों में रिपोर्ट आने की उम्मीद है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^