न गहलोत का न पायलट का में तो जनता का प्रतिनिधि-हरीश मीणा
17-Oct-2021 01:30 PM 8656
जयपुर । सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम में चल रही सियासी खींचतान के बीच उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना का बड़ा बयान सामने आया है। इसको लेकर प्रदेश की सियासत में नया मुद्दा खड़ा कर दिया है। देवली में पायलट समर्थक विधायक मीना से पूछे गए सवाल में आप सीएम गहलोत के साथ है या फिर सचिन पायलट के साथ है पर बोले कि मैं किसी (सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम) के साथ नहीं हूं। मैं मेरी जनता के साथ हूं। गौरतलब है कि उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना दो दिवसीय दौरे पर विधानसभा क्षेत्र में आए। मीना ने सीएम गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रहे राजनीतिक द्वंद को लेकर अपने मन की बात कहीं है। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में कई तरह कयास लगाए जा रहे हैं। अधिकांश लोग उनके इस बयान को वर्तमान परिपेक्ष में दोनों ही नेताओं से संतुष्ट नहीं होने के रूप में देख रहे है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो रही देरी पर उनकी नाराजगी साफ देखी गई है। Harish Chandra Meena..///..neither-gehlot-nor-pilot-is-the-representative-of-the-people-harish-meena-323597
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^