07-Feb-2022 09:39 PM
1464
पटना 07 फरवरी (AGENCY) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से गरीब नवाज दरगाह, अजमेर शरीफ के लिए आज चादर रवाना किया गया।
श्री कुमार से सोमवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में अजमेर शरीफ रवानगी से पहले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने मुलाकात की। मो. जमा खान गरीब नवाज दरगाह, अजमेर शरीफ में हाजिर होकर उर्स 810 के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री कुमार की तरफ से चादरपोशी करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बड़ी श्रद्धा के साथ गरीब नवाज दरगाह के लिए चादर भेंट करते हुए बिहार में खुशहाली, अमन-चैन, भाईचारे और सद्भाव का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा एवं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी मौजूद थे।...////...