नवम्बर में बंगलादेश का दौरा करेगा पाकिस्तान
15-Sep-2021 07:24 PM 2510
ढाका, 15 सितम्बर (AGENCY) पाकिस्तान की टीम नवंबर में बंगलादेश का दौरा करेगी। यह 2015 के बाद पाकिस्तानी टीम का पहला बंगलादेशी दौरा होगा। इस दौरे पर तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच और दो टेस्ट खेले जाएंगे, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का हिस्सा होंगे। यह दौरा टी-20 विश्व कप के तुरंत बाद होगा, जहां यह सवाल उठता है कि अगर पाकिस्तान या बंगलादेश या दोनों ही टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंची, तो उनके पास बहुत कम समय बचेगा, क्योंकि मेहमान टीम को तीन दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से भी गुज़रना होगा। टी-20 विश्व कप 14 नवंबर को समाप्त होगा। तीन टी-20 मुकाबले ढाका के शेरे ए बांग्ला स्टेडियम में 19, 20 और 22 नवंबर को खेले जाएंगे। यहीं पर दोनों देशों के बीच चार से आठ दिसंबर के बीच दूसरा टेस्ट आयोजित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^