नवाबों के शहर में चमक बिखेरेंगे स्टार शटलर
25-Nov-2023 09:48 PM 3111
लखनऊ, 25 नवंबर (संवाददाता) नवाबों के शहर गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक होने वाली सैयद मोदी इंडिया अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 चैपियनशिप में 18 देशों के स्टार शटलर सहित 250 खिलाड़ी स्पर्धा करेंगे। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास और अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल ने बताया कि एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 के तौर पर होने वाले इस चैपियनशिप में 28 नवंबर को क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में दर्शकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। सभी स्पर्धा में आठ क्वालीफाइंग मुकाबले होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^