नवाब नगरी में हुआ विश्व का पहला क्रिकेट थीम ड्रोन शो
26-Mar-2023 11:30 PM 5438
लखनऊ, 26 मार्च (संवाददाता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ट्राफी के लिये एक अप्रैल को अपना अभियान शुरू करने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लड़ाकों ने रविवार को नवाब नगरी में प्रशंसकों के बीच जम कर मस्ती की। खुली विंटेज कारों में सवार होकर केएल राहुल एंड कंपनी लखनऊ की सैर करने निकली जबकि दुनिया के पहले क्रिकेट थीम ड्रोन शो और रैपर व गायक पैंथर के दिलकश संगीत ने शाम को और यादगार बना दिया। टीम के खिलाड़ियों ने चौक के पास रूमी दरवाजे से खुली विंटेज कारों में सवार होकर पूरे शहर का भ्रमण किया और लोगों ने उनका जमकर इस्तकबाल किया। इसके बाद टीम डा. अंबेडकर मेमोरियल पार्क पहुंची, जहां विश्व का पहला क्रिकेट थीम ड्रोन शो देखकर लोग रोमांचित हो उठे। आसमान में एक साथ सैकड़ों ड्रोन ने अपनी कला का जादू बिखेर दिया। यही नहीं, रैपर व गायक पैंथर ने भी टीम के थीम सांग अब अपनी बारी है... सुनार समां बांध दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^