नौ सेना को मिला नया बोलार्ड पुल टग पोत
28-May-2025 08:24 PM 3150
नयी दिल्ली, 28 मई (संवाददाता) भारतीय नौ सेना को टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (टीआरएसएल) से 25टी श्रेणी का एक नया बोलार्ड पुल (बीपी) टग पोत ‘सबल’ प्राप्त हो गया है। इस पोत का नौसेना में शुभारंभ मंगलवार को कोलकाता में आयोजित समारोह में किया गया। टीआरएसएल में आयोजित कार्यक्रम में कमोडोर एस श्रीकुमार मुख्य अतिथि थे। रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार टीआरएसएल के साथ ऐसे छह टग पोत के निर्माण के लिये 12 नवंबर 2021 को एक समझौता किया गया था। टग पोत बड़े पोतों को बंदरगाह पर खींच कर लाने ले जाने के काम में इस्तेमाल किये जाते हैं। टीआरएसएल शिपयार्ड ने चार टगों को नौसेना को सौंप दिया है, जिनका उपयोग भारतीय नौसेना सीमित जल में जहाज से लोगों को चढ़ाने-उतारने, और युद्धाभ्यास के दौरान नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों की सहायता के लिए करती है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन टग पोतों का डिजाइन स्वदेशी है और इन्हें भारतीय नौवहन रजिस्टर (आईआरएस) के प्रासंगिक नौसेना नियमों और विनियमन के अनुसार बनाया गया है। इनमें खोज और बचाव अभियान चलाने की सीमित क्षमता भी है तथा बंदरगाहों पर लंगर डाले या समुद्र तट के नजदीक के जहाजों पर आग बुझाने में भी सहायक हो सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^