30-Sep-2024 11:36 PM
8716
ईटानगर 30 सितंबर (संवाददाता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को यहां अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा राज्यों को कवर करते हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र के 7 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के प्रदर्शन की समीक्षा की और प्रायोजक बैंकों तथा नाबार्ड से आवश्यक सहयोग लेकर आरआरबी को गैर-कवर किए गए क्षेत्रों, विशेषकर नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश राज्यों में नए बैंकिंग टचप्वाइंट खोलने के निर्देश दिये।
श्रीमती सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव , आरआरबी और प्रायोजक बैंकों के अध्यक्ष (एसबीआई के अध्यक्ष और पीएनबी के प्रबंध निदेशक), वित्तीय सेवा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, रिजर्व बैंक, नाबार्ड और सिडबी के प्रतिनिधि और 7 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।...////...