मुंबई में नियंत्रण में है कोरोना की स्थिति
19-Jan-2022 08:54 PM 4614
मुंबई, 19 जनवरी (AGENCY) बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुधवार को बॉम्बे उच्च न्यायालय को सूचित किया कि महानगर में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति अभी नियंत्रण में है, ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। मुख्य न्यायाधीश दीपंकर दत्ता और न्यायमूर्ति मकरंद कार्णिक की खंडपीठ के समक्ष बीएमसी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सखारे ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि हालांकि छह से नौ जनवरी के बीच पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ी है, लेकिन उसके बाद इसमें धीरे-धीरे गिरावट आई है, यहां तक ​​कि 18 जनवरी तक ऐसे मामलों की संख्या घटकर 7,000 तक आ गई। उच्च न्यायालय पिछले साल महामारी की दूसरी लहर के दौरान वकील स्नेहा मरजादी द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र में कोरोनोवायरस संक्रमण में वृद्धि पर नज़र रख रहा है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि राज्य में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिये उचित प्रबंध नहीं है। उच्च न्यायालय 27 जनवरी को मामले की सुनवाई करेगा। अदालत ने राज्य सरकार से 25 जनवरी तक महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^