22-Sep-2021 11:04 AM
1407
सूरजपुर| छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला और पुरुष के शव को लोगों ने पेड़ से लटका पाया. दोनों के बीच देवर-भाभी का रिश्ता था. भाभी को अपने 10 साल छोटे अपने देवर से प्यार हो गया था. दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते लोकलाज के डर से फांसी लगा ली. पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए. महिला दो बच्चों की मां है. घटना मंगलवार सुबह रामानुजनगर थाना इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह रामानुजनगर पुलिस को सूचना मिली कि महुआ के पेड़ पर महिला-पुरुष के शव लटक रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. पता चला कि महिला का नाम नाम अनीता सिंह (32) और पुरुष का नाम शिवा सिंह (22) है. अनीता सोमवार रात को घर से कुछ काम का कहकर निकली तो वापस नहीं लौटी. घरवाले उसकी रातभर तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिली. उसके बाद मंगलवार सुबह किसी ने उसका शव पेड़ से लटके होने की सूचना दी.
लोकलाज के कारण उठाया ये कदम
बताया जाता है कि अनीता और शिवा के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. चूंकि, वे अपना प्रेम-प्रसंग छुपा नहीं सके और गांव में यह बात फैल गई थी. सभी जानने लगे थे कि दोनों के बीच संबंध हैं. ये बात परिजनों को भी चुभने लगी थी, क्योंकि अनीता शिव से दस साल बड़ी थी और उसके दो बच्चे भी थे. आशंका है कि इसी बात के चलते दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का ही लग रहा है. आगे की जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
mother
crime..///..mother-of-two-children-fell-in-love-with-10-years-younger-brother-in-law-bodies-of-both-found-hanging-from-tree-318820