मोदी सरकार के खिलाफ 18 विपक्षी दल एकजुट
27-Mar-2023 11:39 PM 1924
नयी दिल्ली, 27 मार्च (संवाददाता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद उन्हें सांसद के रूप में आवंटित बंगला खाली करने को लेकर भेजे गए नोटिस के मद्देनजर विपक्ष के 18 दालों के नेताओं की आज यहाँ कांग्रेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के आवास पर बैठक हुई, जिसमें लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी दलों के नेताओं ने एकजुटता व्यक्त की। बैठक के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी तथा गौरव गोगोई ने पत्रकारों से कहा कि सभी दलों के नेताओं ने देश में लोकतंत्र को बचाने और देश के आर्थिक हालात को लेकर विचार विमर्श किया। उनका कहना था कि समाज में जो डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है उसके खिलाफ सभी दल एकमत है। बैठक में जिन दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया उनमें कांग्रेस के अलावा द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनता दल यू, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, आरएसपी राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कॉन्फ्रेंस,समाजवादी पार्टी, एमडीएमके, आईयूएमएल सहित 18 दल शामिल। श्री तिवारी ने श्री गांधी को बंगला खाली कराने को लेकर भेजे गए नोटिस के मुद्दे पर कहा कि अभी नोटिस नहीं मिला है। इस बीच कांग्रेस ने देश के सभी प्रमुख शहरों में कल सरकार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का निर्णय लिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^