मोदी सरकार द्वारा पंजाब के लिए दी गई उपलब्धियों को जनता कभी भुला नहीं सकती: ठाकुर
27-Jan-2022 11:41 PM 2374
जालंधर 27 जनवरी (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘नवां पंजाब भाजपा दे नाल’ अभियान के तहत भाजपा के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार करने के लिए स्वेच्छा से अपनी सेवाएं देने वाले वॉलिंटियर्स का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तथा हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने गुरूवार को वर्चुअल बैठक के जरिए मार्गदर्शन किया । इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पंजाब के लिए दी गई उपलब्धियों को जनता कभी भुला नहीं सकती। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया। श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब के साहिबजादों की शहादत के दिन को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में पूरे देश में मनाने की घोषणा की और इस दिन अवकाश का एलान किया। उन्होंने कहा कि 1984 के दंगा पीड़ित सिख भाईयों को इंसाफ के लिए 30 साल तक इंतज़ार करना पड़ा। सिख समुदाय को न्याय दिलाने के लिए श्री मोदी की प्रतिबद्धता थी की उन्होंने सिट गठन कर सिख दंगो के दोषियों को सजा दिलवाई। श्री मोदी ने 1984 के दंगे के आरोपियों, हजारों सिखों के गलों में टायर डाल कर जिन्दा जलाने वालों को उनके अंजाम सलाखों के पीछे पहुँचाया। श्री करतारपुर कॉरिडोर 70 सालों तक कांग्रेस नहीं खोल पाई, लेकिन इसे बनवाने और खुलवाने का काम प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने किया। काली सूचि जो 1984 मे बनी थी लेकिन उसको कभी कांग्रेस सरकार ने खत्म नहीं किया। उसे खत्म करने का कार्य भी मोदी सरकार ने किया। श्री ठाकुर ने कहा कि पंजाब की सीमांओं को सुरक्षित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कड़े से कड़े कदम उठाए हैं। देश विरोधी व समाज विरोधी बड़ी ताकतें पंजाब को तोड़ने पर लगी हैं। धर्म के नाम पर लोगों में टकराव पैदा कर रही हैं, लेकिन भाजपा ने हमेशा पंजाब को आगे बढ़ाने का काम किया है। आतंकवाद के दौर में भी भारतीय जनता पार्टी लोगों के पक्ष में खड़ी रही। उन्होने कहा कि मैं मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी से पूछना चाहता हूं कि आजकल आपको ‘हनी मनी’ क्यूँ कहा जाता है। क्योंकि मनी ट्रेन हनी के घर से चलती है लेकिन है चन्नी की। चन्नी को ये सारी बातें पता होनी चाहिए कि आपके घर से रेत माफिया कौन चला रहा है। पूरे पंजाब को कांग्रेस ने लूट लिया और पंजाब को खोखला कर दिया। उन्होंने श्री नवजोत सिद्धू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं वह मेरा पंजाब मॉडल है, क्या आपका पंजाब मॉडल चन्नी और सिद्धू की लड़ाई का है। सिद्धू को मंत्री पद दिए जाने की पाकिस्तान से की गई सिफारिश पर सिद्धू या कांग्रेस हाईकमान ने कभी जवाब क्यूँ नहीं दिया। इस वर्चुअल बैठक का आयोजन भाजपा के आई.टी. और सोशल मीडिया सैल पंजाब के संयोजक राकेश गोयल ने किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के प्रमुख एवं पंजाब चुनाव के सोशल मीडिया प्रभारी पुनीत अग्रवाल और भाजपा पंजाब के प्रदेश मीडिया सचिव जनार्दन शर्मा भी बैठक में उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^