मोदी ने सिसी से मुलाकात की
25-Jun-2023 10:41 PM 3926
नयी दिल्ली/काहिरा 25 जून (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से रविवार को अल-इत्तिहादिया पैलेस में मुलाकात की। श्री मोदी और श्री सिसी ने जनवरी 2023 में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सिसी की राजकीय यात्रा को स्‍नेहपूर्वक याद किया और इससे द्विपक्षीय संबंधों को मिली गति का स्वागत किया। उन्‍होंने इस बात पर भी सहमति प्रकट की कि मिस्र के मंत्रिमंडल में नवगठित 'भारत इकाई' द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में कारगर है। दोनों नेताओं ने भारत और मिस्र के बीच विशेष रूप से व्यापार और निवेश, सूचना प्रौद्योगिकी, रक्षा और सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, संस्कृति और लोगों के बीच पारस्‍परिक संबंधों जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों के बारे में चर्चा की। श्री मोदी और श्री सिसी ने खाद्य एवं ऊर्जा असुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल साउथ के लिए मिलकर आवाज उठाने की आवश्यकता जैसे मुद्दों को रेखांकित करते हुए जी-20 में सहयोग बढ़ाने के बारे में भी चर्चा की। श्री मोदी ने सितंबर 2023 में नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति श्री सिसी का स्वागत करने के प्रति उत्‍सुकता प्रकट की। दोनों नेताओं द्वारा द्विपक्षीय संबंधों को 'रणनीतिक साझेदारी' तक बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। कृषि, पुरातत्व एवं पुरावशेष और प्रतिस्पर्धा कानून के क्षेत्र में तीन समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली और उनके मंत्रिमंडल के कई अन्य वरिष्ठ मंत्री भी उपस्थित थे। भारत की ओर से विदेश मंत्री, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^