मोदी ने ईरानी राट्रपति से बातचीत में संवाद एवं कूटनीति से समाधान तलाशने पर दिया जोर
22-Jun-2025 08:37 PM 8126
नयी दिल्ली, 22 जून (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान इज़रायल संघर्ष में अमेरिका के हमले के बाद रविवार को दोपहर ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान से टेलीफोन पर बात की और संघर्ष के बढ़ने पर चिंता जताने के साथ ही सभी पक्षों से संवाद एवं कूटनीति से समाधान खोजे जाने पर बल दिया । श्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में यह जानकारी देते हुए कहा, “ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान से बात की। हमने वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल की वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त की।” प्रधानमंत्री ने कहा, “क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता को शीघ्र बहाल करने के लिए तत्काल तनाव कम करने, संवाद एवं कूटनीति के हमारे आह्वान को दोहराया।” विदेश मंत्रालय ने बाद में एक बयान में कहा कि ईरान के राष्ट्रपति श्री पेज़ेशकियान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को टेलीफोन कॉल किया था। श्री पेज़ेशकियान ने प्रधानमंत्री को विस्तार से जानकारी दी और क्षेत्र की वर्तमान स्थिति, विशेष रूप से ईरान और इज़रायल के बीच चल रहे संघर्ष पर अपने दृष्टिकोण को साझा किया। प्रधानमंत्री ने संघर्ष में हाल की वृद्धि पर भारत की गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत शांति और मानवता के पक्ष में है। इस संदर्भ में, प्रधानमंत्री ने आगे बढ़ने के रास्ते के रूप में तत्काल तनाव कम करने, संवाद और कूटनीति की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री ने ईरान से भारतीय समुदाय के लोगों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए निरंतर सहयोग दिए जाने के लिए राष्ट्रपति पेज़ेशकियन को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने व्यापार और आर्थिक सहयोग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए काम जारी रखने की साझा प्रतिबद्धता को दोहराया। वे संपर्क में रहने के लिए सहमत हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^