22-May-2024 09:23 PM
7408
सोनीपत/ महेंद्रगढ़, 22 मई (संवाददाता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले वर्षों में बनाई छवि का गुब्बारा फट चुका है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर श्री गांधी महेंद्रगढ़ और सोनीपत में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने प्रधानमंत्री के अदानी-अंबानी के टेम्पो भरकर पैसे कांग्रेस को पहुंचाने वाले बयान के हवाले से दावा किया कि वह जो चाहें प्रधानमंत्री से बुलवा सकते हैं, जैसे सालों तक श्री मोदी अंबानी-अदानी का नाम नहीं लेते थे, लेकिन उस दिन नाम ले लिया।
कांग्रेस नेता ने दोहराया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सेना में अग्निवीर भर्ती की योजना कूड़ेदान में फेंक दी जायेंगी। उन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने की भी घोषणा की और कहा कि श्री मोदी ने 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। किसानों का कर्ज माफ करने को लेकर प्रधानमंत्री का कहना है कि इससे उनकी (किसान) आदत बिगड़ जायेगी।
श्री गांधी ने कहा कि जितना मोदी सरकार ने अरबपतियों का कर्जा माफ किया है, उतना ही कर्ज कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों का माफ करेगी।
श्री गांधी ने 30 लाख सरकारी पद भरने, युवाओं को एप्रेटिन्सशिप देने, समेत घोषणापत्र के वादे दोहराये।
उन्होंने कहा, “ हरियाणा राज्य देश को रास्ता दिखाता है, चाहे विकास की बात हो, इंफास्ट्रक्चर की बात हो, ओलंपिक स्पोर्ट की बात हो। आपको फिर से देश को रास्ता दिखाना है।...////...