12-Apr-2024 10:41 PM
3647
बाड़मेर/श्रीगंगानगर, 12 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में देश में स्वास्थ्य, सड़क, आधारभूत ढ़ांचे से लेकर रक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में अतुलनीय विकास हुआ है।
श्री शर्मा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में 15 नए एम्स की स्थापना के साथ ही 300 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए है। जिसमें से राजस्थान में 23 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए। रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर देश बनता जा रहा है एवं रक्षा उपकरणों का उत्पादन अब भारत में ही होने लगा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री हर वर्ग की समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहते है। शिल्पकारों, कारीगरों एवं ओबीसी जातियों को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की है। आधारभूत ढ़ांचे के विकास के आधार पर सीमावर्ती क्षेत्रों में भी बिजली, सड़क की सुविधा उपलब्ध हो रही है।...////...