मोदी कल विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
05-Jan-2025 09:08 PM 5515
नयी दिल्ली 05 जनवरी (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को बताया कि श्री मोदी देश के विभिन्न क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को और बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम में नए जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। वह तेलंगाना में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और पूर्वी तट रेलवे के रायगडा रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे। कुल 742.1 किमी लंबे पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला, भोगपुर सिरवाल-पठानकोट, बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिंदर नगर सेक्शन वाले जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों को काफी फायदा होगा। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बुनियादी ढांचे का विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास होगा। तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी जिले में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को लगभग 413 करोड़ रुपये की लागत से दूसरी प्रवेश सुविधा के साथ एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है। अच्छी यात्री सुविधाओं वाला यह पर्यावरण अनुकूल टर्मिनल, सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा जैसे शहर में मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़ को कम करेगा। प्रधानमंत्री ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगडा रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे। इससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा तथा क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^