मोदी दुनिया के देशों के साथ बेहतर और मजबूत संबंध बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत-भजनलाल
24-Sep-2024 09:05 PM 6600
जयपुर, 24 सितम्बर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीन दिवसीय अमरीकी यात्रा के बाद स्वदेश लौटने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वह दुनिया के देशों के साथ बेहतर और मजबूत संबंध बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है तथा रक्षा और तकनीक के क्षेत्र में समझौतों से देश को मजबूती मिलेगी। श्री शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर भारत नई उंचाईयां छू रहा है। प्रधानमंत्री भारत को विश्व में एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनाने और दुनिया के देशों के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इसी संकल्प के तहत उन्होंने अमरीका की तीन दिवसीय यात्रा की जिसके तहत उन्होंने विभिन्न सम्मेलनों एवं बैठकों में हिस्सा लिया तथा प्रवासी भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^