मोदी बिना सभा को संबोधित किए वापस लौटे
30-Sep-2022 11:32 PM 3623
आबूरोड (सिरोही) 30 सितंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड पहुंचे लेकिन देरी हो जाने के कारण लोगों को बिना संबोधित किए ही गुजरात लौट गए। प्रधानमंत्री मात्र सात मिनिट आबूरोड में रुके और रात को 10 बजे बाद माइक का उपयोग नहीं करने के आदेश की पालना करते हुए उन्होंने भाषण नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने घुटने के बल तीन बार आबूरोड की भूमि को नमन किया और सभा में आये लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा " रात के 10 बजे बाद माइक का उपयोग नही कर मैं नियमो की पालना करता हू और आपसे वायदा करता हू कि आपने जो प्यार इस सभा में हाजिर होकर मुझे दिया उसे मैं ब्याज सहित चुकाऊंगा और एक बार फिर मैं आपके बीच आऊंगा और अपनी बात कहूंगा।" इस पर लोगों ने तालिया बजाकर उनका अभिनन्दन किया। उन्होंने यह विचार माइक बन्द कर व्यक्त किये। मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने साफा पहनाकर श्री मोदी का स्वागत किया। भाजपा नेताओ ने उन्हें भगवान श्रीराम की तस्वीर भेंट की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री हवाई पट्टी मानपुर लौट गए और वहां से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए । जनता उनको सुनने के लिए तीन घण्टे से इंतजार कर रही थी लेकिन अम्बाजी व गबर से लेट रवाना होने से वे जनता को सम्बोधित नहीं कर पाए । मोदी को नहीं सुन पाने से जनता लौटते वक्त मायूस दिखी । इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आबू रोड पहुंचने पर केंद्रीय जल मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्य सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला, डा पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया , जालोर सिरोही सांसद पटेल , स्थानीय विधायक जगसी राम कोली एवं समाराम गरासिया आदि ने उनका स्वागत किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^