जांच रिपोर्ट बिना बताए भोपाल भेजने पर भड़का रीवा का खनिज अधिकारी; कहा- नौकरी पर आंच आई तो जहां मिलेगा,
16-Aug-2021 09:12 PM 7951
संचालनालय क्षेत्रीय कार्यालय भौमिकी एवं खनिज कर्म जबलपुर के अधिकारी संतोष पटेल को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला रीवा में इसी विभाग में पदस्थ समकक्ष अधिकारी है। विवाद सतना में मुरम खदानों की जांच से जुड़ा है। भोपाल मुख्यालय के आदेश पर हुई जांच रिपोर्ट को लेकर रीवा के अधिकारी ने फोन पर धमकाते हुए कहा कि उसकी नौकरी पर आंच आई, तो वे उसकी जान ले लेंगे। संतोष पटेल ने गोरखपुर थाने में केस दर्ज कराया है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी है। जानकारी के मुताबिक सतना, मैहर की 7 खदानों को लेकर जून में विभागीय मंत्री से शिकायत की गई थी। इसमें मुरम खदान में बॉक्साइट की मात्रा का दावा किया गया था। भोपाल मुख्यालय ने इसके लिए एक जांच टीम गठित कर दी। जांच टीम में जबलपुर के क्षेत्रीय प्रमुख संतोष पटेल, उनके ही कार्यालय के दो अधिकारी और रीवा व सतना के एक-एक द्वितीय श्रेणी अधिकारी को शामिल किया गया। टीम ने 7-9 जून के बीच मैहर की दो और सतना की पांच खदानों की जांच की थी। 10 अगस्त को जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेजी संतोष पटेल के मुताबिक खदानों की मुरम की लैब परीक्षण रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट सभी सदस्यों की सहमति के आधार पर 10 अगस्त को भोपाल मुख्यालय भेज दी गई। लैब परीक्षण में भी मुरम ही निकला था। आगे की कार्रवाई से संबंधित निर्णय मुख्यालय को करना है। इधर, रीवा में पदस्थ क्षेत्रीय प्रमुख संजीव पांडे इस बात पर नाराज हो गए कि जांच रिपोर्ट बिना उन्हें दिखाए भोपाल भेज दी गई। इंटरनेट कॉल पर दी धमकी जबलपुर तिलवारा स्थित कौशल्यामाई होम में रहने वाले संतोष पटेल ने शिकायत में बताया है कि वे 13 अगस्त को कटंगा स्थित अपने कार्यालय में थे। दोपहर 3.07 बजे उनके मोबाइल पर संजीव मोहन पांडे का कॉल आया। कॉल पर संजीव पांडे ने अपशब्द कहे। साथ ही कहा, ‘अगर मेरी नौकरी पर आंच आई तो तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगा। तू मेरे भाई साहब को जानता नहीं है। मैं दो दिन में जबलपुर आ रहा हूं। जहां मिलेगा, वहीं गोली मार दूंगा।’ rewa..///..mineral-officer-of-rewa-furious-for-sending-the-investigation-report-to-bhopal-without-informing-said-if-there-is-a-fire-on-the-job-where-will-you-get-it-311963
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^