18-May-2024 11:48 PM
7819
जयपुर 18 मई (वार्ता ) राजस्थान के राजधानी जयपुर के आकेड़ा डूंगर स्थित वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में शिल्पांजलि आर्ट फांउडेशन के सौजन्य में आयोजित सात दिवसीय मेटल स्कल्पचर इंटर्नशिप प्रोग्राम का शनिवार को समारोहपूर्वक समापन हो गया।
समापन समारोह में पदमश्री राजेंद्र टिकु, शिल्पांजलि आर्ट फांउडेशन की एमडी अंजली पंडित, राजकुमार पंडित ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में कला भवन, शांति निकेतन से जोआना नोगबरी मेघालय, आईआईएस यूनिवर्सिटी, जयपुर की गजल गुप्ता, महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी बड़ौदा के नागेश कानडे, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंकित सोमवंशी, कॉलेज ऑफ आर्ट दिल्ली के विद्यार्थी अमित कुमार को सम्मानित किया गया।...////...