मतदाता सूची के अद्यतन के 15 दिन के अंतर जारी हो जाएगा मतदाता को फोटो पहचान-पत्र: चुनाव आयोग
18-Jun-2025 11:42 PM 5569
नयी दिल्ली, 18 जून (संवाददाता) मतदाताओं को फोटो पहचान-पत्र (एपिक) का तेजी से वितरण सुनिश्चित करने के लिए, चुनाव आयोग (ईसीआई) ने नयी मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) प्रारंभ की है। आयोग ने कहा है कि नयी प्रकिया में मतदाता नामावली में किये गये किसी भी अपडेट के 15 दिनों के भीतर संबंधित मतदाता को फोटो पहचान-पत्र का वितरण करना संभव हो सकेगा। इस कार्ड में मतदाता के नये नामांकन या मौजूदा निर्वाचक के विवरण में किये गये सभी संशोधन या बदलाव शामिल होंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है,“ यह पहल निर्वाचकों की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किये जा रहे विभिन्न उपायों के अनुरूप है जिनकी परिकल्पना मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और निर्वाचन आयुक्त डॉ विवेक जोशी के साथ मिलकर की गयी है। ” आयोग के अनुसार नयी प्रणाली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा एपिक तैयार करने से लेकर डाक विभाग (डीओपी) के माध्यम से निर्वाचक को एपिक के वितरण तक प्रत्येक चरण की तत्क्षण की ट्रैकिंग सुनिश्चित करेगी। निर्वाचकों को प्रत्येक चरण में एसएमएस के माध्यम से सूचनायें भी प्राप्त होंगी, जिससे उन्हें अपने एपिक की स्थिति के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। इसके लिए, आयोग ने अपने हाल ही में प्रस्तुत किये गये ईसीआई-नेट प्लेटफ़ॉर्म पर एक विशेष आईटी मॉड्यूल पेश किया है। निर्बाध वितरण सुनिश्चित करने के लिए डाक विभाग के एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफ़ेस (एपीआई) को ईसीआई-नेट के साथ एकीकृत किया जायेगा। यह स्मरणीय है कि पिछले चार महीनों में, आयोग ने निर्वाचकों और अन्य हितधारकों के लाभ के लिए अनेक पहल की हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^