मस्क ने ट्विटर के नए प्रमुख के संकेत दिए
17-Nov-2022 04:22 PM 2710
सैन फ्रांसिस्को, 17 नवंबर (संवाददाता) एलन मस्क ने कहा है कि वह ट्विटर की जिम्मेदारियों को कम करने के लिए एक नये प्रमुख को रखने वाले हैं, जिससे उन्हें इस सप्ताह तक एक संगठनात्मक पुनर्गठन पूरा करने का समय मिल सके। श्री मस्क का यह ट्वीट पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के यह कहने के बाद आया है कि वह ट्विटर के सीईओ की भूमिका स्वीकार नहीं करेंगे। एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा था कि क्या वह ट्यूटर में सीईओ का पद ग्रहण करेंगे तो उन्होंने कहा "नहीं।" उन्होंने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद इस प्लेटफार्म में कई बड़े बदलाव किए और इसी दौरान उन्होंने ट्वीटर के पिछले सीईओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को बाहर को रास्ता दिखा दिया। अब तक वह महीने की शुरूआत में कई कर्मचारियों को निकाल चुके हैं। श्री मस्क ने बुधवार को एक डेलावेयर अदालत में गवाही देते हुए यह टिप्पणी की कि टेस्ला इंक में उनका 56 अरब डॉलर का वेतन पैकेज आसानी से प्राप्त होने वाले प्रदर्शन लक्ष्यों पर आधारित था और निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित किया गया था। श्री मस्क ने बाद में कहा कि वह तब तक ट्विटर चलाते रहेंगे, जब तक वह इस सोशल प्लेटफार्म को एक लय में नहीं ले आते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें, थोड़ा समय लगेगा। श्री टेस्ला निवेशक के लिए मस्क द्वारा ट्विटर पर बिताये जाने वाले समय से चिंतित हैं। श्री मस्क ने अपनी गवाही में कहा, "कंपनी को पुनर्गठित करने के लिए अधिग्रहण के बाद आवश्यक बदलाव किया गया है।” उन्होंने कहा कि लेकिन फिर मुझे ट्विटर पर अपना समय कम करने की उम्मीद है। श्री मस्क ने बुधवार तड़के ट्विटर कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा, जिसमें कहा कि उन्हें गुरुवार तक यह तय करने की जरूरत है कि क्या वे कंपनी में "कड़ी मेहनत से काम के लंबी अवधि तक काम करना चाहते हैं या तीन महीने के वेतन लेकर नौकरी छोड़ना चाहते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^