मराठवाडा में कोरोना के 1703 नये मामलों की पुष्टि
13-Jan-2022 09:23 AM 1409
औरंगाबाद 13 जनवरी (AGENCY) महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1703 नये मामले सामने आये है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस महामारी से इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुयी। स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के आठ जिला मुख्यालय से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये आंकड़ों के अनुसार इस महामारी से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा। जहां 484 नये मामले सामने आए। इसके बाद नांदेड़ में 474, लातूर में 434, जालना में 97, उस्मानाबाद में 81 परभणी में 77, बीड में 38 मामले और हिंगोली में 22 नये मामले दर्ज किए है। इसबीच पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 46,723 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 70,34,661 पहुंच गयी है और इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1,41,701 हो गया है। राज्य में कोरोना के 2,40,122 सक्रिय मामले हैं। राज्य में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 86 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1367 हो गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^