मनोज सिन्हा ने आईपीएल पदार्पण पर उमरान को दी शुभकामनाएं
04-Oct-2021 08:10 PM 6492
जम्मू, 04 अक्टूबर (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को कल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में पदार्पण करने और इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने को लेकर शुभकामनाएं दीं हैं। उप राज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट में लिखा, “ उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से आईपीएल पदार्पण पर हार्दिक बधाई। आपने पूरे जम्मू-कश्मीर को गौरवान्वित किया है। आप कई युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं। आपके आगे के क्रिकेट करियर के लिए शुभकामनाएं। ” उल्लेखनीय है कि उमरान ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 150.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भी इसको लेकर उनकी तारीफ की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^