मंकीपॉक्स: जम्मू जीएमसी में 30 बिस्तरों वाला पृथक वार्ड, परीक्षण सुविधा उपलब्ध
24-Aug-2024 10:29 PM 2491
जम्मू 24 अगस्त (संवाददाता) मंकीकॉक्स (एम-पॉक्स) वायरल संक्रमण के मद्देनजर जम्मू सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसी) हरकत में आ गया है और वहां परीक्षण सुविधा केन्द्र के साथ-साथ 30 बिस्तरों वाला पृथक वार्ड तैयार किया है। जम्मू जीएमसी के प्राचार्य एवं डीन डॉ. आशुतोष गुप्ता ने कह कि हाल ही में मुख्य सचिव अटल डुल्लू और आयुक्त सचिव स्वास्थ्य आबिद रशीद शाह ने कुछ देशों में मंकी पॉक्स के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक एवं निवारक उपाय पहले से ही करने के निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा, “हमने परीक्षण सुविधा के साथ-साथ 30 बिस्तरों वाला पृथ्क वार्ड भी तैयार कर लिया है। हमारे पास किट भी पहुंच गई हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^