28-Aug-2024 08:53 PM
8698
चंडीगढ़ 28 अगस्त (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पश्चिम बंगाल की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये बुधवार को कि कहा कि राज्य में ममता सरकार के शासन में एक महिला डॉक्टर के साथ निर्ममता की सारी हदें पार कर दी है, स्त्री की अस्मिता को तार-तार कर दिया जाता है , युवती के माता-पिता को भटकाया जाता है, मगर मुख्यमंत्री चुप हैं।
श्री चुघ ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार पीड़िता के परिवार के प्रति अपनी पूरी असंवेदनशीलता का परिचय दिया है। यह स्थिति न केवल शर्मनाक है, बल्कि मानवता को भी शर्मसार कर देने वाली है। उन्होंने कहा की पश्चिम बंगाल की सड़कों पर ममता सरकार और पुलिस द्वारा डॉक्टरों, युवाओं और महिलाओं पर हिंसा और दमन की घटनायें अत्यंत निंदनीय हैं। यह मानवता को शर्मसार करने वाली स्थिति है, जिसमें इंसाफ की मांग कर रहे डॉक्टरों, बंगाल के युवाओं और महिलाओं पर जो हिंसा और दमनकारी चक्र का जो तांडव देखने को मिला वह निंदनीय है। ममता बनर्जी सरकार द्वारा शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार को दबाना सभ्य समाज में अपमानजनक और शर्मनाक भी है।...////...