ममता ने आदिवासी विवाह में किया पारंपरिक नृत्य
08-Jun-2022 08:56 PM 7858
अलीपुरद्वार(पश्चिम बंगाल), 08 मई (AGENCY) पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को अलीपुरद्वार जिले के सुभाषिनी चाय बगान मैदान में 510 आदिवासी जोड़ों के समूहिक विवाह समारोह में शामिल हुईं और इस दौरान महिलाओं के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया। सुश्री बनर्जी ने इस अवसर पर नए विवाहित जोडों को उनके जीवन का नए अध्याय शुरू करने के लिए कपड़े, बर्तन और अन्य घरेलू समान सौपें। गौरतलब है कि पुलिस ने इस सामूहिक विवाह का आयोजन किया था। सुश्री बनर्जी ने कालचीनी प्रखंड के हासीमारा कस्बे में आयोजित इस समारोह में अपने सरकार के कई कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को जमीन के दस्तावेज और अनुदान भी वितरित किए। इस दौरान पारंपरिक संगीत पर आदिवासी महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री को थिरकते देखा गया। मुख्यमंत्री ने विवाह समारोह में शामिल होने के बाद कहा, “ मैं सदैव आप सभी के साथ हूं, मैं आप सभी के लिए मंगलकामना करती हूं। राज्य सरकार सभी प्रकार से आपकी सहायता करेगा। सुश्री बनर्जी ने इस दौरान सड़क, पुलिस निवास, पाइप जल योजना, पुल, स्कूल, कॉलेज भवन, अस्पताल और मधुमक्खी पालन केंद्रों सहित बड़ी संख्या में परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^