15-Jul-2022 09:34 PM
5570
कोलंबो, 15 जुलाई (AGENCY) श्रीलंका के उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे के 28 जुलाई तक देश छोड़ने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया।
न्यूज़वायर के अनुसार, 17 जून को पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा, पूर्व वित्त मंत्री तुलसी राजपक्षे, सेंट्रल बैंक के पूर्व गवर्नर अजीत निवार्ड काबराल और ट्रेजरी के पूर्व सचिव एस.आर. अत्तिगला सहित छह लोगों के बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाने संबंधी याचिका दायर की गयी थी।
याचिका में यह भी दावा किया गया है कि याचिका में नामित प्रतिवादी देश के विदेशी ऋण की अस्थिरता, विदेशी ऋण चुकौती संबंधी सहित राष्ट्र की अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति के लिए सीधे जिम्मेदार हैं।
याचिका में प्रतिवादियों को जवाबदेह ठहराने की मांग की गई है।...////...