महिला पहलवान व उसके भाई की गोली मारकर हत्या, मां गंभीर रूप से घायल
10-Nov-2021 09:47 PM 2296
सोनीपत, 10 नवंबर(AGENCY) हरियाणा में सोनीपत के गांव हलालपुर स्थित सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में बुधवार को प्रशिक्षण लेने आई राष्ट्रीय स्तर की युवा महिला पहलवान व उसके छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं उनकी मां को भी गोली मारकर घायल किया गया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गांव हलालपुर से नाहरी रोड पर करीब तीन साल से सुशील कुमार कुश्ती अकादमी चल रही है। इसे रोहतक जिला के गांव बालंद का कोच चलाता है। अकादमी में आसपास के गांव के करीब 50 युवक-युवती कुश्ती का प्रशिक्षण लेने आते हैं। इसी अकादमी में हलालपुर निवासी निशा (22) भी प्रशिक्षण ले रही थी। निशा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में सिल्वर मेडल जीत चुकी है। उसका भाई सूरज (18) उसे रोजाना बाइक से अकादमी में छोडऩे आता था। बुधवार को भी सूरज अपनी बहन निशा को छोडऩे आया था। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब डेढ़ बजे अकादमी से निशा के घर पर फोन आया और कहा गया कि निशा ने अभ्यास कर लिया है, उसे घर ले जाओ। जिस पर उसका भाई सूरज व मां धनपति उसे लेने के लिए पहुंच गए। जब वह अकादमी में पहुंचे तो इसी दौरान उन पर गोलियां चला दी गई। उस समय निशा की पहले ही अकादमी के अंदर गेट के पास गोलियां मारकर हत्या की जा चुकी थी। हमलावरों ने मां धनपति को गोली मारी तो अचानक हुए हमले के बाद सूरज व उसकी मां बाहर की तरफ भागे। गोली लगने से धनपति गेट के बाहर गिर गई और सूरज मौके से भाग निकला। मगर हमलावरों ने पीछा करते हुए नहर पार कर सूरज को भी गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^