महमूद अल-मशहादानी इराक के नये स्पीकर
01-Nov-2024 11:29 AM 8339
बगदाद, 01 नवंबर (संवाददाता) राजनीतिक मतभेदों के कारण लगभग एक साल तक पद खाली रहने के बाद इराकी सांसदों ने गुरुवार को महमूद अल-मशहादानी को नया स्पीकर चुन लिया। इराकी संसद की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दो दौर के प्रत्यक्ष मतदान के बाद संसद सत्र में अल-मशहादानी को नया स्पीकर चुना गया। बयान के अनुसार, दूसरे दौर के मतदान में अल-मशहादानी को 182 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सलेम अल-इसावी को 42 वोट मिले। श्री मशहदानी ने पहले 2006 से 2008 तक प्रतिनिधि परिषद के इराकी अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। गौरतलब है कि इराकी संघीय अदालत ने 14 नवंबर, 2023 को कानूनी उल्लंघनों के कारण स्पीकर मोहम्मद अल-हलबौसी के कार्यकाल को समाप्त करने का फैसला सुनाया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^